मध्य नाइजीरिया के दो गांवों में हमला, 30 लोग मारे गए

DAY NIGHT NEWS:

अबुजा । नाइजीरियाई पुलिस ने पुष्टि की है कि देश के मध्य पठारी राज्य में दो गांवों में हाल में हुए घातक हमलों में 30 स्थानीय लोग मारे गये हैं।
पठार में पुलिस के प्रवक्ता अल्फ्रेड अलाबो ने एक बयान में कहा कि हमलों के सिलसिले में अब तक कम से कम पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगू स्थानीय सरकारी क्षेत्र के फंगजई और कुबत गांवों में काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बंदूकधारियों ने सोमवार देर रात हमला करके इन लोगों की हत्या की।
उन्होंने कहा कि पुलिस अभी भी अन्य बंदूकधारियों की तलाश कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार देर रात पास के एक गांव से किसी ने पुलिस को फोन किया था और फंगजई और कुबत में हमले की जानकारी दी थी।
उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के मौके पर पहुंचने के बाद हमलावर चार मोटरसाइकिलें, एक मिनीवैन और अपनी नापाक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कुछ अन्य वस्तुएं छोड़कर मौके से फरार हो गए।

Back to top button