अयोध्या: शिक्षक उत्पीड़न को लेकर शिक्षक संगठनों ने चढ़ाई आस्तीने

डे नाईट न्यूज़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या द्वारा शिक्षकों का उत्पीड़न किए जाने को लेकर अब जिले के दोनों शिक्षक संगठनों ने बी एस ए से आर पार की लड़ाई लड़े जाने हेतु आस्तीनें चढ़ा ली हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा संचालित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल बीएफ संतोष कुमार राय से मिलने पहुंचा।

जहां शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह ने शिक्षक विजय कुमार सिंह का प्रकरण उठाया उन्होंने बीएसए से कहा कि ग्राम प्रधान सिधौना उमा सिंह एवं उनके पति महेंद्र प्रताप सिंह के प्रकरण में विजय सिंह का नाम कहां से आ गया विजय सिंह का उनके गांव के शिकायती प्रकरण से कोई दूर दूर तक लेना देना नहीं है। उन्होंने े कहा कि विजय सिंह के खिलाफ अब तक की गई सारी कार्यवाही तत्काल समाप्त की जाए और शिक्षकों का उत्पीड़न बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय बंद होने के उपरांत अपरान्ह 1 बजे के बाद कोई भी शिक्षक आपके कार्यालय नहीं आएगा।

प्रतिनिधिमंडल में मौजूद संगठन जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने बीएसए को बताया कि शिक्षकों का उत्पीड़न अब बर्दाश्त किए जाने की सीमा लांघ चुका है। उन्होंने कहा कि यदि आज के बाद किसी शिक्षक के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया तो संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने को विवश होगा। इस मौके पर मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों को कार्यालय बुलाकर प्रताड़ित किए जाने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने घोर निन्दा की है।

प्रांतीय ऑडिटर एवं जिलाध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी ने कहा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का उक्त रवैया अमानवीय और शिक्षकों को अपमानित करने वाला है। शिक्षकों को कार्यालय बुलाकर डांटने- फटकारने पर संगठन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए लिखित रूप से ज्ञापन भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया था और मिलकर के वार्ता के माध्यम से भी ऐसा न किए जाने के लिए आगाह किया था। संगठन के बातों को अनसुनी कर दिया गया। जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने तेन्धा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विजय सिंह प्रकरण का हवाला देते हुए कहा एक तरफ शैक्षणिक कार्यों के अलावा अन्य प्रकार के विभागीय कार्यों के कारण शिक्षक मानसिक दबाव झेल रहा है।

वहीं पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हें मानसिक प्रताड़ना एवं विद्यालय समय 1 घंटा पूर्व सेल्फी देने जैसे अपमानजनक कार्यवाही की परिणति है कि प्रधानाध्यापक विजय सिंह की हालत इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें लखनऊ रिफर करना पड़ा। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने प्रकरण की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस मामले में संगठन चुप नहीं बैठेगा। उपरोक्त प्रकरण को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गंभीरता से लिया है इस पर विचार विमर्श करने हैं आगामी 20 तारीख को जिला कार्यसमिति एवं ब्लाक इकाइयों की आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें वृहद आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

Back to top button