जोगीरा सारा रा रा की रिलीज डेट में बड़ा बदलाव, 26 मई को सिनेमाघरों में फिल्म देगी दस्तक

डे नाईट न्यूज़ बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इस दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर ही नहीं बल्कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चे में हैं। एक्टर जल्द ही फिल्म जोगीरा सारा रा रा में नजर आने वाले हैं। पहले खबर थी कि फिल्म को इस शुक्रवार को  सिनेमानघरों में रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट में बड़ा बदलाव किया गया है। जी हां,  जोगीरा सारा रा रा की रिलीज डेट टाल दी गई है। फिल्म अब 26 तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने यह फैसला द केरल स्टोरी को दर्शकों से मिल रहे बेहतर रिस्पॉन्स को देखते हुए लिया है। इसलिए फिल्म कुछ समय बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में नवाज डांस करते नजर आने वाले हैं।

हाल ही में इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें डांस करना नहीं आता है और फिल्म में उन्हें जो स्टेप्स दिए गए थे, वे बेहद आसान थे। नेहा शर्मा ने हालांकि सेट पर खूब मस्ती की। उन्होंने नवाज के डांस के बारे में बात करते हुए कहा, शुरुआत में यह भी निश्चित नहीं था कि वह ऐसा कर पाएंगे या नहीं, लेकिन जब वह सेट पर पहुंचे और नाचने लगे, मुझे लगता है कि हर कोई उन्हें देख रहा था।

Back to top button