डे नाईट न्यूज़ डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम को लेकर मशाल जुलूस यात्रा का कुलसचिव उमानाथ व आवासीय परिसर क्रीड़ा अध्यक्ष प्रो0 नीलम पाठक, सचिव क्रीड़ा परिषद परिसर डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र व उप सचिव क्रीड़ा परिषद डॉ. मुकेश वर्मा, आईआईटी निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र द्वारा खिलाड़ी जीतू व अन्य का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया गया।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इसका शुभारम्भ डॉ0 भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम से मशाल जुलूस यात्रा से हुआ। जिसे लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को स्वागत किया।
जिसमें आवासीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो0 शैलेंद्र वर्मा, इंजीनियर दिलीप कुमार, इंजीनियर अंकित श्रीवास्तव, इंजीनियर प्रियेश पांडे, डॉ. मणिकांत त्रिपाठी, डॉ. अनुराग पांडे, डॉ. त्रिलोकी यादव, सदस्य, कुमार मंगलम सिंह, आनन्द मौर्य, शिव सिंह, राम स्वार्थ वर्मा, ज्ञान चैधरी, महेंन्द्र शुक्ला बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।