डे नाईट न्यूज़ भारतीय निशानेबाज रिदम सांगवान ने निशानेबाज़ी विश्व कप में चलिफिकेशन राउंड में 595 अंक का स्कोर बनाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सांगवान ने 1994 में बुल्गारिया की डायना इगोरोवा द्वारा बनाये गये 594 के पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड बनाया। चीन की लूना ताओ ने 2002 में और जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप ने 2023 में इस स्कोर की बराबरी की थी।
सांगवान हालांकि फाइनल में 10 के समग्र स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहीं। पहली शृंखला में सांगवान के पांचों शॉट चूक गये थे, जिसके बाद वह बाकी के मैच में वापसी की कोशिश करती रहीं। इससे पहले सांगवान ने विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था।