इंदौर: शहर के हॉस्टल में छात्रों को बेचते थे ब्राउन शुगर, दो गिरफ्तार

डे नाईट न्यूज़ इंदौर में पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने के मामले में दो युवकों को पकड़ा है। उनका तीसरा साथी मौका देखकर फरार हो गया। आरोपी खुद पहले नशा करते थे, लेकिन बाद में वे तस्करों के संपर्क में आकर खुद नशे के सौदागर बन गए। वे विष्णु पुरी, भंवरकुआं, इंद्रपुरी जैसे इलाकों में नई उम्र के युवकों को ग्राहक बनाते थे और उन्हें नशे की पुडिय़ा बेचते थे। आरोपी बसों से रतलाम, मंदसौर से ब्राउन शुगर की खेप मंगाते थे। उनके पास से 60 हजार रुपये की ब्राउन शुगर जब्त की। जिस बाइक से वे शुगर की सप्लाई करने जाते थे।

पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है। भंवरकुआ पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग टॉवर चौराहा के पास ग्राहकों की तलाश में खड़े हैं और उनके पास ब्राउन शुगर है। चौराहे के रेस्त्रां, होटल में काफी युवक यहां आते हैं। उन्हें सस्ते नशे का आफर देकर आरोपी अमन नरवले निवासी जूनी इंदौर और बिलाल निवासी आजाद नगर बेचते थे। पुलिस ने योजना बनाकर दोनों को पकड़ लिया। उस दौरान उनका तीसरा साथी भी था, जो भाग गया। पुलिस ने आरेापियों के पास से 28 ग्राम ब्राउन शुगर और एक बाइक जब्त की।

तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे रतलाम और मंदसौर से ब्राउन शुगर लाते थै। उसे अपने साथियों की मदद से इंदौर में बेचते थे। पुलिस ने सख्ती बरती तो आरोपियों ने रतलाम और मंदसौर में नशा बेचने वालों के नाम भी बताए हैं। अब एक टीम उन्हें पकडऩे जल्दी ही यहां भी आएगी। आपको बतों दे कि फिलहाल पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है। नशा करने वालों से पुलिस अधिकारी नशा खरीदने वालों का पता पूछ रही है और फिर उनके ठिकानों पर छापे मा रही है।

Back to top button