डे नाईट न्यूज़ सरकारी नौकरी का झांसा देकर शिक्षित बेरोजगारों से 16 लाख रूपए की ठगी करने वाले एक आरोपी के खिलाफ धमतरी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। आरोपी ने युवकों को पुलिस आरक्षक बनाने के नाम पर रूपए लिए थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी तुलसीराम साहू निवासी सोरम ने शिकायत दर्ज कराया कि महासमुंदर के परसवानी गांव में रहने वाले आरोपी आदर्श चंद्राकर ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर वर्ष 2018-19 में पुलिस विभाग में आरक्षक पद की नौकरी लगवाने के नाम पर प्रार्थी व दो अन्य लोगों से 16 लाख रूपए लिया था। आरोपी ने प्रार्थी से 5 लाख रूपए लिया था।
इसी तरह गोकुलपुर निवासी मिथलेश कुमार निर्मलकर से 7 लाख 50 हजार तथा ग्राम पोटियाडीह निवासी देव नारायण साहू नामक युवक से 3 लाख 50 हजार रूपए लिया था। लंबे समय तक नौकरी नहीं लगने तथा प्रार्थियों के द्वारा पूछने पर गोलमोल जवाब मिलने लगा। इससे प्रार्थी को शक हुआ और उसने मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।