गाजीपुर।नगर पंचायत जंगीपुर की 3 चरण की गणना में फिलहाल निर्दलीयों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है।निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरी रुकसाना को 1788 वोट मिले है तो वही अमरजीत यादव की माता उषा को 1767 वोट जबकि बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही लालजी गुप्ता की पत्नी विजय लक्ष्मी को तीसरे चक्र की गणना के बाद 1017 वोट मिले है।सपा प्रत्याशी नेहा को 52 वोट,कांग्रेस प्रत्याशी महबूब निशा को 57 वोट मिले है।निर्दल प्रत्याशी मीना को 558 वोट,जबकि निर्दल मीरा को 221 वोट मिले है।