DAY NIGHT NEWS:
उत्तराखंड: सुबह 4 बजे से सोनप्रयाग में धाम जाने के लिए यात्री लाइन में जुटने लगे थे। सुबह 6 बजे तक काफी लंबी लाइन लग चुकी थी। प्रशासन द्वारा सुबह आठ बजे तक तीन हजार से अधिक श्रद्धालु धाम के लिए रवाना किए गए। इसके बाद पूर्वान्ह 11 बजे तक दस हजार यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए धाम प्रस्थान कर चुके थे। तय समय 12 बजे तक 10855 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के लिए भेजे गए। एक घंटे में 855 श्रद्धालु भेजे गए। इसके बाद शाम छह बजे तक सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक ही यात्री भेजे गए।
सुबह 6 से 10 बजे तक पार्किंग से बैरियर तक लंबी लाइन लगी रही। लेकिन पूर्वान्ह 11 बजे बाद यहां से गिनती के यात्री ही आगे भेजे गए। उधर, केदारनाथ में भी दिनभर भक्तों की भीड़ जुटी रही। पिछले कई दिनों के बाद धाम में पूरे दिनभर चटक धूप खिली रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने धाम में सुहावने मौसम का भी भरपूर आनंद लिया।सेक्टर मजिस्ट्रेट अरूण भट्ट का कहना हैं कि अन्य दिनों की अपेक्षा मौसम सुबह से लेकर पूरे दिनभर साफ रहा। साथ ही सुबह भी भीड़ काफी रही। लेकिन पूर्वान्ह 11 बजे तक लाइन लगभग खाली हो गई थी। उधर, केदारनाथ में भी बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालु सुबह 3 बजे से मंदिर परिसर में जुटने लगे थे।यहां दिन चढ़ने के साथ तेज धूप निकल आई और बीते चार एक सप्ताह की अपेक्षा पूरे दिनभर मौसम सुहावना रहा, जिस कारण मंदिर परिसर में भी खूब भीड़ जुटी रही। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यधिकारी रमेश चंद्र तिवारी का कहना हैं कि पूरे दिनभर दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह बना रहा। शुक्रवार को केदारनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या ढाई लाख के पार हो