DAY NIGHT NEWS:
कानपुर। मतदान पूरा होने के बाद अब प्रत्याशियों ने मतगणना को लेकर ताकत लगा दी हैं। शुक्रवार को सुबह से ही प्रत्याशी नगर निगम स्थित प्रमिला सभागार पहुंचे। यहां शनिवार को होने वाली मतगणना को लेकर प्रत्याशी अपने मतगणना एजेंट के पास बनवाने के लिए जुटे रहे।
एक प्रत्याशी के साथ अभिकर्ता और उनके 2 एजेंट को पास दिए गए हैं। प्रत्याशी को पास बनवाने की जरूरत नहीं है। सभागार में महापौर,पार्षद,बिठूर पंचायत अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए एजेंट के पास बनाए गए है।
इस बार पहला मौका है नगर निगम में एजेंट के पास बनाए जा रहे हैं। पास बनवाने के लिए प्रमिला सभागार में भारी भीड़ जुटी। 13 मई को होने वाली मतगणना में दोपहर एक बजे से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। 160 टेबलों में महापौर व पार्षदों के लिए मतगणना होगी। नौबस्ता गल्ला मंडी के पांच चबूतरे निर्धारित किए गए हैं। हर चबूतरों को दो भागों में बांटा गया है।
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। चबूतरे के दाएं ओर पार्षद और बाएं ओर महापौर के लिए मतगणना होगी। महापौर के लिए 80 और पार्षद के लिए 80 टेबल लगाई जाएंगी। महापौर का परिणाम रात 7 बजे तक परिणाम आने की उम्मीद है। वहीं बिठूर की मतगणना अलग चबूतरे पर होगी। मतगणना के दौरान मंडी परिषद प्रवेश व पूरे प्रांगण में बड़े-बड़े साइन बोर्ड लगाए गए हैं।
डीएम विशाख जी ने बताया कि पोलिंग एजेंट चारों तरफ नहीं घूमेंगे। एक आरओ के पास पांच वार्ड की मतगणना कराने की जिम्मेदारी होगी। चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। ऐसे में पोलिंग एजेंट का मूवमेंट सिर्फ पांच वार्ड तक ही रहेगा। इसके बाहर वह मतगणना खत्म होने के बाद ही जा सकेगा।