लखनऊःउत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सपा विधायक ने बीजेपी नेता की जमकर पिटाई कर दी. यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह समेत उनके साथियों पर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. सपा विधायक ने जिस दीपक सिंह की पिटाई की है. पिटाई की वजह यह है कि बीजेपी प्रत्याशी के पति दीपक सिंह विधायक राकेश प्रताप सिंह की माता जी को गाली दे रहा था.
इसके साथ ही सपा विधायक राकेश सिंह के मामा के लड़के राहुल सिंह और मैनेजर दीपक ओझा को बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह के गुर्गों ने पीटा था. पुलिस में एफआईआर न दर्ज होने पर विधायक धरने पर थे. बुधवार सुबह दीपक सिंह द्वारा कोतवाली में आकर सपा नेता की मां को गाली देने के बाद विधायक ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.
सपा के कार्यकर्ताओं को पीटा गया- विधायक
इस मामले के बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि लगातार पंद्रह दिनों से मेरे कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है. समर्थकों और कार्यकर्ताओं की गाड़ी तोड़ी जा रही है. कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है. उन्हें गालिया दी जा रही हैं. इस मामले में पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने का अनुरोध किया गया. विधायक ने कहा कि बीजेपी नेता द्वारा तीन दिन पहले उनकी सामने कई गाड़िया लगा दी गईं. उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. किसी तरह वह और उनके साथी अपनी इज्जत बचाकर वहां से चले आए.
अपहरण मामले में पुलिस ने शिकायत तक नहीं की दर्ज
इसके साथ ही सपा विधायक ने कहा कि मंगलवार सुबह उनके चार कार्यकर्ताओं को बीजेपी नेता व उनके गुर्गों द्वारा अपहरण कर लिया गया. सभी को अलग-अलग जगह फेंक दिया गया. इस मामले में पुलिस के सामने शिकायत लेकर घूम रहे हैं. फिर भी पुलिस की तरफ से 7:30 बजे तक कोई एफआईआर नहीं लिखी गई.
पुलिस में शिकायत दर्ज करने को लेकर सपा विधायक ने कहा कि वह थाने में इस चीज को लेकर धरना दे रहे थे. जब सीओ और दरोगा आए तो उनसे उन्होंने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की. पुलिस ने सिर्फ आश्वासन दिया.
दीपक के गुर्गों ने विधायक के भाई पर चढ़ाई गाड़ी
इसके साथ ही सपा विधायक ने कहा कि अगली सुबह जब जिलाधिकारी और अपर अधीक्षक उनके पास आए. उनसे बात करने के कुछ ही देर बाद बीजेपी नेता के लोगों ने मेरे घर पर मैनेजर के साथ मारपीट की. विधायक ने कहा उनके गुर्गों ने मेरे भाई पर गाड़ी चढ़ा दी. थाने के अंदर मेरे भतीजे पर उनके लोगों ने मारपीट की. उसको कई गंभीर चोटें भी आई हैं. साथ ही सपा विधायक ने कहा कि उनके ऊपर भी हाथ उठाया गया. उन्होंने कहा कि थाने के अंदर भी एक जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है.