रायपुर: अब आउटर पर खड़ी नहीं होगी ट्रेनें, रायपुर रेलवे स्टेशन में विस्तार कार्य पूर्ण

डे नाईट न्यूज़ राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में ट्रेनों की आवाजाही आज से सामान्य हो गई है। इसके अलावा अब तक प्लेटफार्म खाली न होने के कारण आउटर में खड़ी रहने वाली टे्रनें भी अब सीधे प्लेटफार्म में प्रवेश कर सकेगी।

रायपुर रेलवे स्टेशन से लगे वाल्टेयर लाईन के दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 7 भी बनकर तैयार हो गया है और इसे मुख्य लाईन से जोड़ लिया गया है। इन सभी कार्यों के लिए रेलवे ने पिछले दिनों मेगा ब्लॉक लिया था। इस ब्लॉक में रेलवे के सभी अधिकारियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ युद्ध स्तर पर काम करते हुए तय समय सीमा में ही काम पूरा कर लिया। परिणामस्वरूप अब रायपुर रेलवे स्टेशन पहले से ज्यादा आधुनिक हो गया है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि मेगा ब्लॉक के चलते दर्जनों यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। इसके अलावा लंबी दूरी की कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था। यात्रियों उरकुरा जाकर ट्रेनें पकडऩी पड़ रही थी, यह समस्या अब समाप्त हो गया है। रायपुर रेलवे स्टेशन से ही अब सभी ट्रेनों का संचालन हो रहा है।

प्लेटफार्म नंबर 7 के शुरू हो जाने के चलते अब रायपुर शहर के गुढिय़ारी, कोटा की ओर से आने वाले यात्री सीधे प्लेटफार्म में प्रवेश कर सकेंगे। इस प्लेटफार्म के शुरू हो जाने के कारण अब एक साथ कई ट्रेनों को प्लेटफार्म में स्टॉपेज दिया जा सकता है। अब तक प्लेटफार्म खाली न होने के कारण यात्री ट्रेनों को रायपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी करने की मजबुरी बन जाती थी। यह समस्या भी अब समाप्त हो गया है। आज से रायपुर रेलवे स्टेशन से भी लोकल और पैसेंजर के साथ ही एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के पहिए वापस पटरी पर लौट आया है।

Back to top button