डे नाईट न्यूज़ नाइजीरिया के पश्चिमोत्तर राज्य सोकोतो में एक नाव के पलटने से कम से कम 17 बच्चों की मौत हो गयी और कई अन्य लापता हो गए है। एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सोकोतो के शागरी स्थानीय सरकारी क्षेत्र के प्रमुख अलियू दांतानी ने फोन पर बताया कि यह घटना मंगलवार को तब हुई जब कई किशोरों को जलाने वाली लकड़ी लाने के लिए ले जा रही नाव क्षेत्र की नदी में पलट गयी।
इससे पहले भारत में केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के पास एक हाउसबोट पलट गई थी। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। नाव में 40 लोग सवार थे। घटना के बाद तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे एक युवक ने बताया कि हाउसबोट पर कम से कम 40-50 लोग सवार थे। खुद को शफीक बताने वाले शख्स ने बताया कि नाव डबल डेकर थी। उनके मुताबिक, दो दरवाजे थे लेकिन नाव पलटने के बाद अंदर के दरवाजे बंद हो गए। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।