लखनऊ: सचिव माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने समस्त प्रधानाचार्यों को जारी किए निर्देश

डे नाईट न्यूज़ उ0प्र0 माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की सचिव राधा कृष्ण तिवारी ने माध्यमिक संस्कृत विद्यालय के सभी प्रधानाचार्यों को वर्ष 2023 की परीक्षा में सन्निरीक्षा के इच्छुक विद्यार्थियों के आवेदन पत्र अग्रसारित करने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि विद्यालय में अध्ययनरत् पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक के छात्र यदि किसी विषय में सन्निरीक्षा कराने के इच्छुक हों तो उनके सन्निरीक्षा आवेदन पत्र पूरित कर निर्धारित शुल्क के साथ 31 मई 2023 तक परिषद कार्यालय में उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि इच्छुक अभ्यर्थियों के सन्निरीक्षा की कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण की जा सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि परिषद की वेबसाइट नचउेेचण्बवउ से आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवश्यक संलग्नकों एवं निर्धारित शुल्क सहित निर्धारित तिथि तक परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Back to top button