डे नाईट न्यूज़ प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में सब्सिडी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वलो आरेापित को रोहिणी दिल्ली से राज्य साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित लोगों को मुद्रा लोन के विज्ञापन के नाम पर ठगी करता था, उासने भोपाल के एक व्यापारी को इस तरीके से अपने जाल में फंसाया और उससे पांच लाख रुपये की ठगी कर दी थी। बाद में इस मामले की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई थी।
राज्य साइबर सेल के मुताबिक शाहपुरा निवासी यशपाल दत्ता को एक अनजान नंबर से उनके मोाबइल पर संदेश आया और दो प्रतिशत ब्याज दर पर लोन और सब्सिडी का लाीच दिया था। उससे लोन की प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर रुपये एक बार लेना शुरु किए तो यह देते ही चले गए। इस तरह उन्होंने छह लाख रुपये गंवा दिए। बाद में जब यशपाल को एहसास हुआ कि वह ठगी के शिकार हो गए हैं तो पुलिस के पास पहुंचे। जहां उनकी शिकायत पर मामले की जांच की तो पुलिस ने बैंक संबंधित जानकारी और मोबाइल की काल डिटेल के आधार पर पाया कि दिल्ली रोहिणी का रहने वाला अनिल माहेश्वरी इस ठगी के पीछे है।
सइबर क्राइम ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि वह इस तरह से करीब सौ लोगों के साथ ठगी कर चुका है। वह फर्जी दस्तावेज बनाकर सिम चालू करवाता था और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से वाट्सएप और बल्क में सब्सिडी देने का झांसा देकर लोगों को सस्ते दर पर शासकीय लोन योजना देने का लाभ दिलाने का नाम पर ठगी देने का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करता था। वह करीब एक साल से इस तरह से ठगी कर रहा था।