डे नाईट न्यूज़ पुलिस ने ऐसे गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है जो ई-सिगरेट की घर-घर डिलीवरी करता था। 16 राज्यों में प्रतिबंधित ई-सिगरेट हाईप्रोफाइल परिवार की युवक-युवतियों और छात्र-छात्राएं खरीदती थीं। आरोपित कमीशन लेकर घर और पार्टी के ठिकानों पर ही सप्लाई करने जाते थे। विजय नगर टीआई रवीन्द्र गुर्जर के मुताबिक पुलिस ने गत दिवस आरोपित सीए छात्र आकाश पुत्र वासुदेव खेमचंदानी निवासी वीके सिंधी कालोनी को गिरफ्तार कर ई-सिरगेट व विभिन्न प्रकार के फ्लेवर जब्त किए थे।
आकाश से हुई पूछताछ के आधार पर गत दिवस पुलिस ने एक अन्य आरेापित वतन पुत्र मनोज वर्मा निवासी अन्नपूर्णा को भी गिरफ्तार कर लया। टीआई के मुताबिक आरोपितों ने वाट्सएप ग्रुप बना रखा था। ग्रुप पर ही आर्डर लेकर डिलीवरी देने का काम करते थे। आरोपित तय कीमत से 100 व 200 रुपये ज्यादा लेकर डिलीवरी देने जाते थे। आर्डर देने वालों मं ज्यादातर भंवरकुआं और विजय नगर के छात्र-छात्राएं हैं। विभिन्न शहरों से आए छात्र-छात्राएं किराये के मकान लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। टीआई के मुताबिक जब्त सिगरेट स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है।
इसमें निकोटिन को लिक्विड फार्म में क्वाइल में भरा जाता था। आरेपित यह बोलकर सप्लाई करते थे कि इससे नुकसान नहीं होता और पढ़ाई में मन लगता है। एकाग्रता भी बनी रहती है। इसके नुकसान को देखते हुए 16 राज्यों में खरीदी-बिक्री पर रोक लग चुकी है।