पाटन: पाटन विधानसभा के कांग्रेसजनों के सहयोग से बन रहा भव्य राजीव भवन 

डे नाईट न्यूज़ पाटन विधानसभा के मुख्यालय पाटन में कांग्रेसजनो के सहयोग से बन रहा भव्य राजीव भवन(कांग्रेस भवन)  के लिए सेक्टर के हिसाब से वरिष्ठ कांग्रेस जनो की नियुक्ति की गई है ।प्रभारियों द्वारा सेक्टर के ग्राम इकाइयों में बैठक कर कांग्रेसजनो से कांग्रेस भवन हेतु सहयोग के लिए अपील करेंगे।ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष एवम राजीव भवन निर्माण समिति द्वारा नियुक्त बैठक प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

बैठक आज 10 मई से 20 मई के बीच प्रत्येक ग्राम इकाई में बैठक कर कांग्रेसजनो से सहयोग की अपील करेंगे।नियुक्त बैठक प्रभारियों की सूची में नगर पंचायत पाटन – जवाहर वर्मा,ढौर, छाटा, सेलुद सेक्टर अश्वनी साहू ,नगर पालिका अम्लेश्वर,पहांदा(अ), पतोरा सेक्टर- राकेश ठाकुर,सोनपुर,तेलीगुंड्रा सेक्टर- अशोक साहू,देवादा, देमार सेक्टर – देवेंद्र चंद्रवंशी

औंधी,नारधी सेक्टर – संजय यदु लोहरसी सेक्टर – सालिक साहू,करसा सेक्टर – ललित सिन्हा जामगांव(एम),सावनी सेक्टर -दिनेश साहू,झीट,करगा सेक्टर- अनिल चंद्राकर,सिकोला,चंगोरी सेक्टर -पुरुषोत्तम कश्यप,सोरम सेक्टर अजय सिंगोर महकाकला सेक्टर  पुरुषोत्तम तिवारी
महुदा,जमराव सेक्टर – प्रशांत शुक्ला को बड़ी जवाबदारी दी.गई है।

Back to top button