कोरबा: शादी में आने के बहाने होटल में ठहरे प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

डे नाईट न्यूज़ होटल में ठहरे एक प्रेमी जोड़ा ने पंखे में फंदा बना कर एक साथ आत्महत्या कर ली। जान देने की नीयत से ही दोनों रात को होटल में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गांव से पहुंचने का हवाला देकर ठहरे। पुलिस ने सुसाइट नोट भी बरामद किया है, इसमें उन्होंने स्वेच्छा से आत्महत्या करने का जिक्र किया है। साथ ही पुलिस से आग्रह किया है कि उनके स्वजनों को पूछताछ के नाम पर तंग न किया जाए।

दीपक चौहान 24 वर्ष निवासी तिलकेजा व प्रियंका टंडन 22 वर्ष निवासी पहंदा, तिलकेजा सोमवार की रात करीब सात बजे शहर के सीतामढ़ी में संचालित होटल चंदेला पहुंचे। यहां दोनों ने अपना आइडी दिखाया और विवाह समारोह में शामिल होने आने का बहाना कर कमरा ले लिया। दोनों को होटल का रूम नंबर 302 दिया गया था। इसका दरवाजा मंगलवार को सुबह से एक बार भी नहीं खुला और नहीं कोई अंदर से बाहर से आया। दोपहर को होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया, पर अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। तब शंका बढ़ी और कर्मियों ने कूलर हटा कर अंदर देखा तो दीपक व प्रियंका की लाश फंदे में लटक रही थी। यह बात समझते उन्हें देर नहीं लगी की दोनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली है।

इस घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दरवाजा तोड़ कर शव का पंचनामा कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ। इसमें युवक-युवती ने आत्महत्या करने की वजह तो स्पष्ट नहीं की, पर स्वजनों को पुलिस परेशान न करें, इसके लिए पुलिस को यह जरूर बताया कि दोनों अपनी स्वेच्छा से यह कदम उठा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर युवक-युवती के स्वजन मौके पर पहुंचे। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस मर्ग कायम कर वैधानिक कार्रवाई करने के बाद शव को अंतिम संस्कार करने स्वजनों को सौंप दिया।

मौत को गले लगाने की ठानने के बाद ही युवक-युवती होटल पहुंचे थे। वे यह भी योजना बना चुके थे कि फांसी लगा कर जान देनी है। इसलिए अपने साथ नायलोन की रस्सी भी खरीद कर लाए थे। पंखा में दोनों एक साथ फंदा बना कर रात को अपनी जान दे दिए। माना जा रहा है कि दोनों आपस में प्रेम करते थे और शादी करने में असफल रहने की वजह से यह कदम उठा लिए। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही।

Back to top button