डे नाईट न्यूज़ सिहावा विधानसभा क्षेत्र में जनता से जनसंपर्क कर रहे द्वितीय दिवस में बस्तर महाराजा कमल चंद्र भंजदेव पहुंचे बेलरगांव मंडल के घोटगांव में जहां पर राजा साहब के पहुंचने से पहले ही सैकड़ों की संख्या में लोग उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे। घोटगांव सरपंच रामेश्वरी कुंजाम शक्तिकेंद्र प्रभारी कोमल पटेल के नेतृत्व में पंचायत के सभी जन समूह ने भंजदेव जी का बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया, उसके बाद सभा संपन्न हुई।
पश्चात बोराई में बुढादेव के दर्शन व पूजा करने के लिए मंदिर उतरे जहां बोराई सरपंच किरण भोयर ईश्वर नेताम जनपद सदस्य यामिनी नाग सहित वहीं पंचायत के सैकड़ों लोग उन्हें देखने को उमड़ पड़े। उसके पश्चात घुटकेल में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे कार्यक्रम सभा में सभा का नेतृत्व सरपंच जागेश्वर नेताम,अकबर कश्यप, प्रेमलता नागवंशी, प्रकाश बैस कर रहे थे। दोनों पंचायत के हजारों लोग सभा में भाग लिए। संबोधन की कड़ी में पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने सभा को संबोधित किया। राजा साहब के उद्बोधन से पहले ग्रामीणों ने वर्तमान विधायक के प्रति आक्रोश प्रकट किया लोगों ने कहा की गांव में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है, आवास का पैसा रोक दिया गया है। नल जल मिशन ठप पड़ा है, बेरोजगारों को भत्ता के लिए ठगा जा रहा है।
राजा कमलचंद्र भंजदेव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक राजा हूं मुझे राजनीति में आने की क्या पड़ी है, मैं राजनीति नहीं करता किंतु राजा होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि मैं जनता की सेवा करूं। जनता के दुख दर्द को दूर करूं, इसीलिए मुझे मजबूरन राजनीति में आनी पड़ी। मैंने देखा की जनता त्राहि-त्राहि हो रही है कांग्रेस सरकार के कार्यों से उनका कोई काम नहीं हो रहा है, सभी काम अटके पड़े हैं। इसलिए मैं निवेदन करने आया हूं की ऐसे सेवक को चुनिए जो जनता की सेवा करें। बताने आया हूं कि माई दंतेश्वरी की सेवा करें और जब मां दंतेश्वरी अपने भक्तों पर खुश होती है तो लक्ष्मी का रूप धारण करती है और वह कमल फूल में सवार होकर सुख समृद्धि और धन की वर्षा करती है। इसलिए मैं आप सब से कहने आया हूं कि मां दंतेश्वरी का दूसरा रूप लक्ष्मी जहां वास करती है कमल फूल अगली बार जब आप लोग वोट डालने जाएं तो मां दंतेश्वरी को याद करके जाएं। विधानसभा में आप कमल फूल का बटन दबाएं और विकास को अपने गांव गली घर तक लाएं। विधानसभा मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू ने राजा कमलचंद्र भंजदेव एवं सभा में उपस्थित समस्त कार्यकर्ता एवं जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया।