डे नाईट न्यूज़ प्रदेश के परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 मई से 07 मई तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 2716 वाहनों का चालान किया गया तथा 261 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 96.91 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।
अपर परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 मई से 07 मई तक की गई कार्रवाई में 65 बसों का, 333 ट्रकों का तथा 2318 अन्य वाहनों का चालान किया गया।
इसी प्रकार 14 बसों, 100 ट्रकों व 147 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी। परिवहन मंत्री के मंशानुरूप अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है। अनधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।