लखनऊ: कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार में झोंकी ताकत

डे नाईट न्यूज़ उत्तर प्रदेश में चल रहे नगर निकाय चुनाव अपने चरमोत्कर्ष पर है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव, प्रांतीय अध्यक्ष सहित तमाम नेता दूसरे चरण के होने वाले चुनाव के अंतिम दौर के प्रचार में पूरी ताकत झोंकते हुए प्रत्याशियों के पक्ष में सघन जनसंपर्क, सभाएं एवं रोड़ शो कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी  आज बांदा में रोड के साथ ही सोना सुपर बाजार, बदौसा रोड़, अत्तरा, तिन्दवारी में जनसभा की तथा जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंनेे आगे बताया कि इसी क्रम में पूर्व सांसद  पी0एल0 पुनिया एवं प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने आज बाराबंकी में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में  जनसंपर्क कर जिताने की अपील की। राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कानपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क किया। राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने शाहजहांपुर के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में  जनसंपर्क एवं सभाएं की।

कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर एवं प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने अलीगढ़ में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के पक्ष में कई सभाएं एवं  जनसंपर्क किया। प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने आज मिर्जापुर में आयोजित रोड़ शो कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा जनसभा को संबोधित किया। उ0प्र0 कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन पंखुड़ी पाठक ने जनपद सुल्तानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क  किया। इसी क्रम में पूनम पंडित कन्नौज, बुलंदशहर, मेरठ में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं एवं जनसंपर्क किया।

Back to top button