डे नाईट न्यूज़ सिने उद्योग इन दिनों फिल्मों की प्रदर्शन तिथियों में बदलाव से गुजर रहा है। शाहरुख खान की जवान की प्रदर्शन तिथि में बदलाव से शुरू हुआ यह सिलसिला थम नहीं रहा है। हाल ही में समाचार आए थे कि अजय देवगन की आगामी 23 जून को प्रदर्शित होने वाली फिल्म मैदान की प्रदर्शन तिथि में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। अब यह फिल्म 7 सितम्बर को जन्माष्टमी के मौके पर प्रदर्शित होगी। और अब दक्षिण भारत की सुपर हीरो फिल्म हनुमान, जिसने अपने टीजर से तहलका मचा दिया था, की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया गया है। पहले यह फिल्म 12 मई को प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन अब यह कब प्रदर्शित होगी इसकी घोषणा निर्माताओं ने अभी नहीं की है।
साउथ फिल्म स्टार तेज सज्जा स्टारर निर्देशक प्रशांत वर्मा की अपकमिंंग फिल्म हनुमान को लेकर इन दिनों खासा बज है। इस फिल्म का कुछ वक्त पहले ही एक जबरदस्त टीजर जारी हुआ था। इस फिल्म के टीजर ने रिलीज होते ही खलबली मचा दी। इसके बाद फिल्ममेकर्स ने हनुमान चालीसा रिलीज की थी। जिसने दर्शकों से वाहवाही लूट ली थी। हनुमान चालीसा ने रिलीज होने के चंद ही दिनों में 7 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर अकेले हिंदी भाषा में ही हासिल कर लिए थे। तभी से इस फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। पहले ये फिल्म 12 मई 2023 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि ये फिल्म अपने तय वक्त पर सिनेमाघर नहीं पहुंच पाएगी।
तेज सज्जा स्टारर निर्देशक प्रशांत वर्मा की हनुमान जी के किरदार पर आधारित ये सुपरहीरो फिल्म अब कुछ महीने बाद ही थियेटर का रुख कर सकेगी। मेकर्स ने अपने हालिया जारी बयान में कहा, हनुमान को लेकर लोगों का उत्साह और उम्मीदें सांतवे आसमान पर हैं। आप लोगों को सिनेमाघरों में बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए फिलहाल हनुमान की रिलीज डेट पोस्टपोन्ड हो रही है। इस फिल्म को बेहतरीन आउटपुट के साथ रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान जल्दी ही होगा।
फिल्म स्टार तेज सज्जा और निर्देशक प्रशांत वर्मा की यह फिल्म मूल रूप से तेलुगू फिल्म है। जिसे मेगा बजट के साथ बनाया गया है। फिल्म में काफी हैवी वीएफएक्स वर्क होने हैं, क्योंकि ये सुपरहीरो फिल्म है। जोकि रामायण की कहानी से भी प्रेरित होगी। जाहिर है कि ऐसे में फिल्म काफी बज पहले ही क्रिएट कर चुकी है। इस फिल्म की तुलना ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष से की जा रही है। हनुमान के टीजर रिलीज के बाद इसके वीएफएक्स की जबरदस्त तारीफ हुई थी, जबकि आदिपुरुष के टीजर जारी होने के बाइ इसकी जबरदस्त आलोचना हुई थी।
इस आलोचना के बाद ही इस फिल्म के प्रदर्शन तिथि को 6 माह आगे बढ़ा दिया गया था। ओम राउत ने इसके वीएफएक्स पर फिर से काम किया है। तेज सज्जा और निर्देशक प्रशांत वर्मा की हनुमान को पैन इंडिया के तौर पर प्रदर्शित किया जा रहा है। इस फिल्म को मेकर्स हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में जारी करने वाले हैं।