सोशल मीडिया युवाओं को गलत राह पर ले जा रही है

DAY NIGHT NEWS:

प्रयागराज। कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 27 मार्च से चल रहे तीन दिवसीय प्रादेशिक रोवर्स/ रेंजर्स समागम के अंतर्गत आज पूर्वाहन स्लोगन के साथ रूट मार्च, ध्वज फहराने, हस्तकला, पेंटिंग, बुनाई, कैंप,पायनियरिंग, क्विज झांकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विजय विश्वास पंत मंडलायुक्त प्रयागराज मंडल ने रोवर्स/ रेंजर्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए टीम वर्क के साथ अनुशासन, सृजनशीलता तथा सकारात्मकता आवश्यक है। उन्होंने ऊर्जा से भरपूर युवाओं को सही दिशा में कार्य करने की आवस्यकता पर जोर दिया। जिससे हमारा समाज तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने प्रतिभागियों को सोशल मीडिया से दूर रह कर समय का अपने सृजनात्मक कार्यों में उपयोग करने को प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा की आज युवा सोशल मीडिया के जाल में फंस कर गलत दिशा में जा रहा है। उन्होंने प्रतिभागियों को जीवन में निराश न होने की सलाह दी और कहा की जिंदगी प्रत्येक व्यक्ति को एक और मौका देती है।  विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर जय सिंह सहायक निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज तथा हीरालाल यादव एसओसी स्काउट एंड गाइड उत्तर प्रदेश थे। विशिष्ट अतिथि डॉ सुधा प्रकाश पूर्व स्टेट कमिश्नर, स्काउट एंड गाइड ने कहा कि प्रतिभागी यहां से सीखे हुए कौशल को व्यक्तिगत जीवन एवं समाज सेवा  हेतु उपयोग करेंगे। कार्यक्रम में  कायस्थ पाठशाला  के महामंत्री एस डी कौटिल्य संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे। महाविद्यालय की  प्राचार्या एवं कार्यक्रम संयोजिका प्रो गीतांजलि मौर्य  ने मंडलायुक्त महोदय से पूर्व में प्राप्त सम्मान का स्मरण करते हुए सभी अतिथियों  एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।कुलभास्कर आश्रम प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष वित्त, राकेश खरे , प्रोफेसर राजेंद्र सिंह( रज्जू भैया )विश्वविद्यालय, प्रयागराज  कृषि संकाय के पूर्व डीन प्रो रवि प्रसाद श्रीवास्तव एवं वर्तमान डीन प्रोफेसर ए के राय के साथ भारत स्काउट एंड गाइड के समस्त अधिकारी एवं उनकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे। समस्त प्रतियोगिताओं की ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी को संयुक्त रूप से प्रदान की गई। रोवर्स में प्रदेश स्तर पर  प्रथम स्थान  गाजीपुर पीजी कॉलेज तथा रेंजर्स में प्रथम स्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी को प्राप्त हुआ। तीन दिनों से चल रही सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के  विभागाध्यक्ष,  प्रोफेसर पवन कुमार पचौरी की शारीरिक शिक्षा एवं योग पुस्तक का विमोचन भी मंडलायुक्त द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संगठन सचिव डॉक्टर आदेश कुमार वर्मा की इस आयोजन में विशेष भूमिका रही। इस अवसर  पर कार्यक्रम आयोजन की सभी समितियों के सदस्य एवं प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर शीतला प्रसाद वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो शिव प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

Back to top button