पाठशाला द ग्लोबल स्कूल ग्रामीण क्षेत्र को बेहतर शिक्षा

DAY NIGHT NEWS:

गौसगंज,हरदोई।क्षेत्र में संचालित समसामयिक समाजोयुगीन शिक्षा का केंद्र पाठशाला द ग्लोबल स्कूल ग्रामीण इलाकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के साथ साथ कई अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित कराई जा रही प्रतियोगिताओं में पाठशाला के विद्यार्थी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं।पाठशाला के संस्थापक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले मदर टेरेसा बाल विकास समाज संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला एवं सुलेख प्रतियोगिता में पाठशाला के 202 बच्चों ने हिस्सा लिया। कला प्रतियोगिता में यूकेजी के आर्गन पटेल, कक्षा 3 की सोनी वर्मा, कक्षा 5 के सौरभ वर्मा, प्रिया वर्मा कक्षा-8 तथा सुलेख में शिवम सिंह कक्षा-4, सुकीर्ति द्विवेदी कक्षा-7 को शानदार प्रदर्शन करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ गार्गी श्रीवास्तव को बेस्ट एक्टिव प्रिंसिपल अवार्ड और शिक्षकों को बेस्ट एक्टिव टीचर अवार्ड दिया गया। उन्होंने प्रधानाचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए कहा कि सभी उपलब्धियाँ इस बात की परिचायक हैं कि बिना क्षमता, प्रतिभा, उचित निर्देशन एवं मार्गदर्शन के संभव नहीं हैं। उन्होंने विजयी बच्चों को बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Back to top button