प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन

DAY NIGHT NEWS:

प्रयागराज। सोसायटी ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज एंड रूलर डेवलपमेंट, प्रयागराज के तत्वाधान में अक्षय कृषि एवं टिकाऊ पर्यावरण नामक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन विज्ञान परिषद प्रयाग के सभागार में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में सभी अतिथियों का स्वागत डॉक्टर हेमलता पंत, आयोजक सचिन ने किया। राष्ट्रीय संगोष्ठी की प्रगति आख्या डॉ ज्योति वर्मा ने दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर गीतांजलि मौर्य, प्राचार्या कुलभास्कर आश्रम पी.जी. कॉलेज तथा प्रोफेसर अर्चना पाठक, प्राचार्या, आर्य कन्या पी.जी. कॉलेज थी। प्रोफेसर मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि यदि हमें अक्षय कृषि करनी है तो हमें परंपरागत कृषि एवं नवीन कृषि को तथा समस्त वैज्ञानिक विधि को संतुलित रूप से एकीकृत करने की बात की। इसी क्रम में प्रोफेसर पाठक ने कहा कि भारत अभी विकासशील देश है, हम विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था हैं। हमें विकसित होने तथा प्रथम अर्थव्यवस्था होने में कृषि क्षेत्रों में तथा कृषि उत्पादों में हर तरह से वृद्धि करनी होगी। इसमें वैज्ञानिकों, शोधार्थियों एवं कृषकों को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा।इस कार्यक्रम में डॉ हेमलता पंत, डॉ डी स्वरूप, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ ज्योति वर्मा, डॉ अमित मौर्या डॉ एन जे जेम्स तथा डॉ विनी जॉन द्वारा संपादित, लिखित पुस्तकों एवं कार्यक्रम की सोवेनियर का विमोचन  मुख्य अतिथियों द्वारा हुआ। एसबीएस आरडी द्वारा प्रशिक्षित कुमारी कृति द्वारा निर्मित ओस्टर मशरूम बरी का भी विमोचन किया गया।इस सम्मेलन में डॉ उमा रानी अग्रवाल, डॉ संतोष श्रीवास्तव,डॉ हीरालक्ष्मी, जाडोन डॉ विशाल श्रीवास्तव, डॉ साधना त्रिपाठी, डॉ एन. जे जेम्स ने क्रमशः अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं रिपोर्टियर का  दायित्व विभिन्न सत्रों में निभाया।सम्मेलन में कु. सालेहा खान, कु.अनुराधा यादव, डॉ विनी जॉन, कु. प्रिशिता  ने विभिन्न सत्रों का संचालन किया।

Back to top button