मैक्सिकों में भीषण अग्निकांड, जिंदा जल गए 40 लोग

DAY NIGHT NEWS:

मैक्सिको । उत्तरी मैक्सिको में अमेरिकी सीमा के पास अप्रवासी केंद्र में आग लगने से 40 प्रवासियों की मौत हो गई और 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतक और घायल संख्या बढ़ सकती है। घटनास्थल की तस्वीरों में सिउदाद जुआरेज स्थित एक केंद्र के बाहर शव रखे हुए दिखे। साथ ही तस्वीरों में केंद्र के आसपास एंबुलेंस, अग्निशमन कर्मी और वैन दिखाई दिए।
यह केंद्र टेक्सास के एल पासो के पास स्थित है। पुष्टि के अनुरोधों पर न तो मेक्सिको के राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान और न ही चिहुआहुआ प्रांत अभियोजक के कार्यालय ने मंगलवार को तत्काल कोई प्रतिक्रिया दी। अमेरिका में प्रवेश करने वाले प्रवासियों के लिए सिउदाद जुआरेज एक प्रमुख पारगमन बिंदु है। इसके आश्रयस्थल उन प्रवासियों से भरे हुए हैं, जो उस पार जाने के अवसरों की प्रतीक्षा कर रहे हैं या जिन्होंने अमेरिका में शरण का अनुरोध किया है और प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Back to top button