वाहन स्वामियों के लिए खुशखबरी,एमएलसी ने किया बॉस सर्विस सेंटर का उद्घाटन

गाजीपुर।बॉस(BOSCH)के ऑथराइज सर्विस सेंटर का हुआ उद्घाटन।रविवार को भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल के कर कमलों द्वारा बॉस के अधिकृत सर्विस सेंटर का उद्घाटन विधि विधान पूर्वक फीता काट कर किया गया।एमएलसी‌ कहा कि डीजल से चलने वाले सभी गाड़ियों के पंप रिपेयर करने की व्यवस्था जनपद के बकुलियापुर स्थित बॉस के सर्विस सेंटर,जो ओम साईं ट्रेडर्स के नाम से है,वहां उपलब्ध है यहां डीजल से चलने वाले सभी प्रकार के तीन पहिया,चार पहिया वाहन,बस, ट्रक एवं जेसीबी के पंप,नोजल,इंजेक्टर,स्टार्टर एवं अल्टीनेटर रिपेयर करने की सुविधा उपलब्ध है जो इसके पूर्व जनपद में नहीं थी जिसके कारण यहां के लोगों को वाहनों की मरम्मत के लिए वाराणसी जाना पड़ता था लोगों की दिक्कतों को देखते हुए जनपद में यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई उन्होंने लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।सर्विस सेंटर के ओनर योगेश जायसवाल ने बताया विभिन्न प्रकार के वाहनों का परीक्षण उपरांत मरम्मत उचित व किफायती कीमत पर किया जाएगा।जिससे ग्राहकों को काफी सहूलियत मिलेगी।इस अवसर पर अनूप जायसवाल,प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव,अनील यादव,सुदर्शन यादव,कमलेश यादव, अजय खरवार, अरविन्द सिंह, मुकेश कन्नौजिया,अरूण यादव,प्रवीण पटवा, तारकेश्वर जायसवाल,कृष्ण कुमार जायसवाल,कैलाशपति,संतोष जायसवाल,कंचन कुमार जायसवाल,शशि कुमार जायसवाल,रतन जायसवाल,पवन जायसवाल,अंजनी जायसवाल, सौरभ एवं बॉस कंपनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।ओम साईं ट्रेडर्स फर्म के ओनर योगेश जायसवाल ने सबके प्रति धन्यवाद अर्पित किया।

Back to top button