गाजीपुर: सीवर से निकला भ्रष्टाचार का जिन, शुरू हुई खुदाई

डे नाइट न्यूज़ गाजीपुर नगरपालिका क्षेत्र में सड़क के नीचे लगभग 150 करोङ की लागत से हुए सीवर ट्रीटमेंट में भ्रष्टाचार और मानकविहीन कार्यो की जांच शुरू हो गयी।एमएलसी विशाल सिंह चंचल एंव प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शहर के सिचाई विभाग चौराहे एंव पूर्व विधायक अलका राय के आवास के पास सड़क की जेसीबी से खोदाई की गई। चार जगहों पर सड़क खोदकर सीवर ट्रीटमेंट की गुणवत्ता की परख की जाएगी।

मौके पर मौजूद एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बताया लोगो की शिकायत मिल रही थी कि 150 करोङ की लागत से बनी सीवर पाइप मानक के अनुसार नही पड़ी है जिसमे भ्रष्टाचार जमकर किया गया है,सड़के भी गुणवत्ताविहीन बनी है।कहा इसी के संदर्भ में जिलाधिकारी महोदया को एक पत्रक दिया गया था जिसमे डीएम ने सदर एसडीएम के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया जिसकी जांच आज सड़क खोदकर किया जा रहा है।कहा अगर शिकायत सही पाई गई तो जिम्मेदारों के प्रति कार्रवाई होगी।

इस दौरान बीच सड़क पर जैसे ही जेसीबी ने सड़क खोदना शुरू किया लोगो मे कौतूहल सा होने लगा,बरबस ही लोग जानने को उत्सुक थे कि आखिर यह हो क्या रहा है।

Back to top button