एसपी ने बूथो का किया निरीक्षण

DAY NIGHT NEWS:

रायबरेली(आरएनएस)। जगतपुर ब्लॉक के चिचौली ग्राम सभा में होने वाले प्रधान के उपचुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने चिचौली ग्राम सभा के बूथों का निरीक्षण किया। और सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए।

बुधवार को ग्राम सभा के उपचुनाव को लेकर चिचौली, गूंझी, गोपियापुर मतदान केंद्र बनाया गया है। सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बूथो का औचक निरीक्षण किया और जगतपुर थानेदार को सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए जाने के दिशा निर्देश दिए इन्हीं मतदान केंद्रों पर 4204 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं मौजूद पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्थाओं व अन्य कमियों को लेकर बूथों का निरीक्षण किया गया है। तथा सुरक्षा के सख्त निर्देश दिए गए। जब इस बाबत जगतपुर सहायक विकास अधिकारी पंचायत बिकाऊ प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि होने वाले उपचुनाव में पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गई है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा।

Back to top button