प्रयागराज: इलाहाबाद नर्सिंग होम्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बने डॉ आशीष टंडन 

डे नाईट न्यूज़ उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम्स एसोसिएशन ने प्रयागराज जिले के अपने पदाधिकारियों की घोषणा किया। जिसमें चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष टंडन जिला अध्यक्ष और डॉ घनश्याम मिश्रा सचिवपद पर निर्विरोध चुने गए हैं।

उपर्युक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जो चुनाव अधिकारी भी हैं ने नव नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया और कहा कि नयी कार्यकारिणी अपने दायित्व को अच्छे से निभाएगी जैसा पिछली कार्यकरणियां करती आयी हैं। 

इलाहाबाद नर्सिंग होम्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ टंडन ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों ने निर्विरोध उनको अध्यक्ष चुन कर उनके दायित्यों को बढ़ा दिया है। वह नर्सिंग होम्स कि बेहतरी के लिए काम करेंगे ताकि मरीज , हॉस्पिटल और अन्य स्टॉफ को काम करने का इलाज करने का स्वक्ष और सुरक्षित वातावरण मिले।

Back to top button