
डे नाईट न्यूज़ सिविक एक्शन फॉर बूथ इंगेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत एंबेड परियोजना द्वारा गत दिवस दामखेड़ा में उेंगू नियंत्रण के लिए युवा स्वयं सेवकों केा प्रशिक्षण दिया गया।
युवाओं ने अपने घरों एवं आसपास लार्वा नहीं पनपने देने की शपथ ली। इस दौरान इन युवाओं को बताया गया कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है।
इसलिए घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। एक निश्चित अवधि के बाद कूलर, गमलों का पानी बदलते रहना चाहिए।