
डे नाईट न्यूज़ कमिश्नर श्री बी चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में आज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पिछले बैठक में प्रदूषण नियंत्रण के लिये गये निर्णय की कार्यवाही पर चर्चा की गयी। बैठक में कहा गया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए हरसम्भ व प्रयास करें। कहीं भी कचरा जलाने पर कार्यवाही करें। नरवाई जलाने पर एफआईआर दर्ज करें। शहर में संचालित होटलों व रेस्टोरेन्ट में तंदूर के स्थावन पर एलपीजी गैस का उपयोग किया जाये।
कमिश्नर ने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारी होटलों व रेस्टोरेन्टं की जॉंच करें और कार्यवाही कर बतायें। निर्माण कायों के दौरान हो रहे प्रदूषण को रोकने के समुचित उपाय करने को कहा साथ ही पेट्रोल पम्पों पर फ्यूल में मिलावट रोकने के लिये खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जॉंच करे और शहर में क्लीकन फ्यूल को बढ़ावा देने के लिए सीएनजी गैस पर आधारित पेट्रोल पम्पों की स्थांपना पर जोर दिया जाये।
कमिशनर ने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिये शहरो में वृक्षारोपण कर ऑक्सीवजन पार्क बनाये। साथ ही बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिये।
–