बस्ती:विज्ञान, कला प्रदर्शनी में छात्रों ने दिया शानदार प्रस्तुति अतिथियों ने पूंछे विज्ञान के सवाल, बढाया हौसला

DAY NIGHT NEWS:

स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया। इसमें बच्चों ने वोल्केनो इरप्शन, वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर प्यूरी फायर ,वाटर साइकिल, अर्थ एयर पॉल्यूशनयू , वाटर पॉल्यूशनयू ,वाटर प्यूरी यू फायर, डे एंड नाइट रिवॉल्यूशनयू ,सिंपल सर्किट बनाया तथा कंप्यूटर सिस्टम ,इलेक्ट्रिक लैंपवॉल हैंगिंग ,दीवाल घड़ी, फ्लावर पॉट एवंपेंट
किया हुआ मेजपोश बनाया।
विज्ञान, कंप्यूटरयू एवंकला प्रदर्शनी अवलोकन करते हुए प्रबंधक डॉ अजीज आलम एवं डायरेक्टर अयाज अहमद ने बच्चों का हौसला बढ़ाया कहा कि ज्ञान विज्ञान के प्रति लगन और नई सोच उन्हें ऊंचाईयों पर ले जायेगी।
इस अवसर पर अतिथि रहे शाइन इंस्टीट्यूटयू ऑफ साइंस के प्रिंसिपल इंजीनियर आसिफ खान ने बच्चों के प्रोजेक्ट के बारे में सवाल जवाब किए एवं जीवन में विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला ।
इंजीनियर आसिफ खान ने कहा विज्ञान के क्षेत्र में हमारे देश में तेजी ते से विकास कर रहा है बचपन से ही विज्ञान के प्रति रुचि रहने से आगे चलकर वैज्ञानिक सोच पैदा पै होती है। इस प्रदर्शनी र्श में कक्षा 4 5 6 7 8 से अलीना खान,जिया महनाज, आफिया आफताब, इबाद, सोबान, हसनैननै , शावेज,इलहाम,पारी श्रीवास्तव, सुमैसु या मै , यासीन, अदनान, फैजान,फैसल, अर्श, र्श अल्बिया, रहे। इस मौके पर प्रिंसिप्ल जेबा शाहीन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और जीवन में शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी । जरीन , अंजू जूरजिया सुल्सुताना, अली अरसद, कुतबुद्दी बु न आदि ने बच्चोेंको उत्साहवर्धनर्ध कर उनका हौसला बढाया।

Back to top button