भोपाल: विंड पैटर्न बदलने से शहर में बदला मौसम का मिजाद, ठंड से राहत

डे नाईट न्यूज़  हवाओं का रुख बदलते ही राजधानी मं मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। दिन-रात का पारा चढऩा शुरु हो गया है, इससे तेज ठंड से राहत मिली है। रविवार को दिन का तापमान 27.3 और रात का पारा 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।

पिछले तीन दिन में पारा सात डिग्री से ज्यादा उछल चुका है। शनिवार को दिन का पारा 29.1 डिग्री रिकार्ड किया गया था, जिसमें रविवार को बदली छाए रहने से 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इधर, शनिवार रात पारा 1.2 डिग्री सेल्यिस चढ़ गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार केा दिन का परा 28 डिग्री सेल्सियस और रात का पारा 14 डिग्री के आसपास रहेगा। बादल छाए रहने के साथ ही हवा 18 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। विभगा का कहना है कि हवा का रुख बदलने से मौसम बदला है।

Back to top button