पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने कहा पश्चिमी यूपी के मुकाबले पूर्वी यूपी के लोग राजनीति रूप से एडवांस -राम अवतार सिंह

DAY NIGHT NEWS:

देवरिया जिले में सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पितर्पि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष
सेवानिवृत्वृत न्यायमूर्तिमू र्तिराम अवतार सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुकाबले पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग राजनीति रूप से कहीं अधिक एडवांस है और अपने अधिकार के लिये सजग हैं!
सेवानिवृत्वृत न्यायमूर्तिमू र्तिश्री सिंह आज यहां ” यूनी यू वार्ता ” से बातचीत करते हुए कहा कि यहां के लोग अपने अधिकारों के लिये काफी सजग हैं और एक बात देखने में आई है कि प्रदेश के पश्चिमी जिलों के मुकाबले पूर्वी उत्तर प्रदेश और विशेषकर शे देवरिया जिले के लोग राजनीति रूप से काफी एडवांस हैं! उन्होंने बताया कि आज की यहां की बैठक में छोटी मोटी बाते सामने आयी हैं! उन्होंने बताया कि जो शिकायतें आज यहां सामने आयीं उसको जिला मजिस्ट्रेट को देखने का निर्देश दिया गया है!
उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि यहां कुछ अनियमितता मिली है! जिसके निदान के लिये जिला मजिस्ट्रेट को कहा गया है और कुछ लोगों की शिकायत पत्रों को रिसिव किया गया है और कुछ शिकायतों को हमारे सदस्यों द्वारा बयान नोट किया गया है! उन्होंने कहा कि शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का प्रयास होगा!
गौरतलब है कि श्री सिंह के साथ सदस्य चोब सिंह वर्मा, महेंद्र कुमार, बृजेबृ जेश कुमार सोनी और संतोष कुमार विश्वकर्मा आये थे तथा बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व के संदर्भ में आनुभाविक जांच एवंअध्ययन के साथ निकाय वार एवं आनुपातिक आरक्षण के बात समकालीन

Back to top button