जौनपुर:प्रबंधन में आत्मविश्वास ही रक्षा कवचः रमन सिंह

DAY NIGHT NEWS:

पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के व्यवसाय प्रबंध विभाग द्वारा ’व्यवसाय प्रबंधकों का करियर में चुनतियाँ ’ शीर्षकर्ष पर
एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला के वक्ता रिलायंस जिओ, लखनऊ के वरिष्ठ प्रबंधक रमन सिंह ने जीत की रणनीति के अनेक पहलुओं पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि व्यवसाय प्रबंधन छात्रों को कॉर्पोरेट जगत में अपना छाप छोड़ने के लिए अनेक रणनीतियों का प्रयोग करनी चाहिए स इसके लिए सही लक्ष्य निर्धारण करना जरुरी है । अपने दो दशक में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरतर्य अनुभवनु को साझा करते हुए रमन सिंह ने कहा कि प्रबंधकों का आत्मविश्वास ही उनकी रक्षा कवच है स इसी से वो हर कठिनाइयों का आसानी से सामना कर सकते है स सही स्ट्रैटिजी वही है जिसमें हम अपनी जीत और जिसके साथ व्यवहार कर रहे हैं उसकी जीत सुनिश्चित करते है । रणनीति सत्य पर आधारित होना चाहिए और व्यवसाय जगत कि परिवेश में होनी चाहिए स उन्होंने छात्रों को आग्रह किया कि अपने करियर के साथ अपने सामाजिक दायित्व का भी पालन करे । अतिथियों का स्वागत व्यवसाय प्रबंध के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मुराअली एवं
धन्यवाद ज्ञापन उद्देश्य सिंह ने किया स इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार सिंह, डॉ प्रमेन्द्र विक्रम सिंहसिं , डॉ. सैफुसैहक, प्रांकूर शुक्शु ला,मोहम्मद सहाबुद्दी , मोहित कुमार भाटिया आदि उपस्थित रहे ।

Back to top button