
DAY NIGHT NEWS:
दीवानी बार संघ के प्रांगण में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के बैनर तले क्रांतिकारी तुम
मुझे खून दो-मैं तुम्हें आजादी दूँगा , का नारा बुलंद करने वाले, नेताजी,बाबू सुभाष चन्द्र बोस की 126 वी जयन्ती पर दीपक जलाया और, माला फूल चढ़ा कर दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दिया। ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने अखण्ड भारत का सपना देखा था लेकिन कुछ लोगो के कारण पूरा न हो पाया। जिस सुभाष चन्द्र बोस ने कहा तुम मुझे खून दो-मै तुम्हें आजादी दूंगा दूं ,लेकिन भारत माँ के अमर सपूतो ने खून तो दिया लेकिन सम्पूर्ण र्आजादी नहीं मिली। देश आजाद हुए 75 साल के बाद भी सुभाष चन्द्र बोस गुमनामी के जीवन में है भारत सरकार न तो जिंदा ,न मुर्दा घोषित कर रही हैं । इस लिए आज सभी लोगइस कार्यक्रर्य में सुभाष चन्द्र बोस जिंदाबाद के गगन भेदी नारा गुजायंमान किया। रीता एडवोकेट ,किरण, सुभमसु एडवोकेट,लम्बुमिबु या समसाद,रामदेवल, दिनेश आदि अधिवक्ता व वादकारी
मौजूदजू रहे ।

‘दीवानी न्यायालय परिसर में नेताजी को श्रद्धासुमनसु अर्पितर्पि करते लोग।‘