
डे नाईट न्यूज़ सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी धर्मदास में सोमवार अपराह्न 12.00 लोगों ने गांव के पास ताल में उतराता हुआ बुजुर्ग का शव देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है।
बुजुर्ग की पहचान गांव के उमा नाथ शुक्ल के रूप में हुई है। पिछले हफ्ते घर से गायब हो गए थे । स्वजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त-संदर्भ में थाना प्रभारी सहजनवा नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने कहा कि-शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।