गोरखपुर: यातायात नियमों के पालन कराने के लिए ली गई शपथ

डे नाईट न्यूज़ सहजनवा तहसील अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा अधीक्षक डॉ व्यास कुशवाहा के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों द्वारा यातायात के नियमों के प्रति जागरूक यातायात नियमों का पालन करने हेतु मानव श्रृंखला बनाकर शपथ ली गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर व्यास कुशवाहा के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा के कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाई आने वाले मरीजों को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ कराएं। यातायात माह के दृष्टिगत नागरिकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक डॉ व्यास कुशवाहा ने सभी से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील करते हुए उन्हें अवगत कराया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से सिर्फ आप अपने जीवन को खतरे में डालते हैं दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरे में डालते हैं ।सभी से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के लिए अपील की गई ।

इस कार्यक्रम में बीपीएम राजेश सरण विश्वनाथ दयाराम गुप्ता हेल्थ सुपरवाइजर राकेश पांडे दिनेश राव आदि स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारी सम्मिलित थे।

Back to top button