दिल्ली: आफताब पूनावाला के खिलाफ पुलिस ने करीब 3000 पन्नों का आरोपपत्र किया तैयार तैयार

डे नाईट न्यूज़ श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ जनवरी के आखिरी हफ्ते में आरोपपत्र दाखिल करेगी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने करीब 3000 पन्नों का आरोपपत्र तैयार कर लिया है। इसमें 100 से अधिक गवाहों के अलावा फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को आधार बनाया गया है।

छतरपुर के जंगल से बरामद हड्डियों और डीएनए रिपोर्ट को भी आरोपपत्र में शामिल किया गया है। पुलिस ने कहा था कि जंगल से मिले बालों और हड्डियों के नमूने श्रद्धा के नमूनों से मेल खाते हैं।

दक्षिण जिला पुलिस आयुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि आफताब को सजा दिलाने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। आरोपपत्र साकेत कोर्ट में जल्द दाखिल किया जाएगा। बता दें कि आरोपी आफताब ने गत वर्ष 18 मई को दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे।

Back to top button