हुंडई इंडिया ने ग्रैंड i10 नियोस का फेसलिफ्ट किया लॉन्च

डे नाईट न्यूज़ हुंडई इंडिया ने ग्रैंड i10 नियोस का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5,68,500 रुपए है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 8,46,500 रुपए तक जाती है। ये प्राइस इट्रोडक्टरी हैं। कोरियन कंपनी ने कार में सेफ्टी का खास ध्यान रखा है।

कंपनी का दावा है कि हैचबैक सेगमेंट में ग्रैंड i10 नियोस पहली गाड़ी है, जिसमें 6 एयरबैग मिलेंगे। हुंडई ने कार में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए हैं। इसके बैस वैरिएंट से ही 4 एयर बैग (स्टेंडर्ड) मिलेंगे। कार में क्रूज कंट्रोल, एलईडी टेललैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन), ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) और भी बहुत कुछ हैं।

हैचबैक पहले से ही देश में सभी डीलरशिप पर प्री-बुकिंग के लिए अवेलेबल है। कस्टमर हुंडई डीलरशिप पर 11,000 रुपए की टोकन राशि से कार को प्री-बुक कर सकते हैं।

हुंडई इंडिया ने 2022 में बेची 38,831 यूनिट्स

भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमैकर कंपनी हुंडई इंडिया ने दिसंबर 2022 में 20.2 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 38,831 यूनिट्स बेची थीं। इसकी तुलना में हुंडई ने दिसंबर 2021 में 32,312 यूनिट्स की बिक्री की थी।

वहीं साल 2022 की बात करें तो 5,52,511 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई भारतीय बाजार में दूसरे नंबर पर है। यह टाटा मोटर्स से करीब 26 हजार यूनिट ज्यादा है। वहीं पहले स्थान पर मारुति सुजुकी कायम है।

Back to top button