जोशीमठ: भू-धंसाव पर निदेशक व वैज्ञानिकों की ऑनलाइन बैठक, सभी संस्थान अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट को एक-दूसरे से करें साझा

डे नाईट न्यूज़ जोशीमठ भू-धंसाव के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही अलग-अलग केंद्रीय संस्थान अपनी रिपोर्ट को एक-दूसरे से साझा करेंगे। जिससे जांच रिपोर्ट में किसी तरह का विरोधाभास न हो।

बुधवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने जोशीमठ भू-धंसाव पर भूगर्भीय जांच कर रही केंद्रीय संस्थानों के निदेशक व वैज्ञानिकों के साथ ऑनलाइन बैठक की।

बैठक में मुख्य सचिव ने केंद्रीय संस्थानों से आग्रह किया कि प्रभावित क्षेत्र का अध्ययन कर जल्द से जल्द अध्ययन रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। सभी संस्थान अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट को एक-दूसरे के साथ साझा करें।

जियोफिजिकल, जियो टेक्निकल या हाइड्रोलॉजिकल सर्वे को लेकर रिपोर्ट में विरोधाभास नहीं होना चाहिए। रिपोर्ट में स्पष्टता के साथ समाधान के लिए सुझाव भी दिए जाएं।

Back to top button