आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुवा।

DAY NIGHT NEWS:

इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल

इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में राज आई केयर अस्पताल के सहयोग से फैक्ट्री परिसर में नेत्र शिविर का आयोजन हुवा, आयोजन के मुख्य अतिथि बिजनेस हेड एस के शुक्ल रहे तथा मुख्य अतिथि का आगमन होते ही उनका परम्परागत तरीके से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया ततपश्चात उन्होंने फीता काटकार शिविर का शुभारम्भ किया। अपने उद्बोधन में राज आई केयर अस्पताल के डॉ अमित यादव ने कहा की हम अनेको स्थानों पर कैम्प लागते है ,लेकिन जो स्नेह और अपनापन आईजीएल में मिलता है वह अन्य जगहों पर नहीं मिलता है और उन्होंने बताया की आँख शरीर का महत्वपूर्ण अंग है और इसके बिना पूरा जीवन व्यर्थ है। और उन्होंने आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल का विशेष धन्यवाद दिया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि एस के शुक्ल ने कहा की राज आईकेयर अस्पताल का प्रयास अत्यंत सराहनीय है इससे जरूरतमंदों को भारी लाभ मिलता तथा समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास हो सकता है और मानव के जीवन की सबसे बड़ी पूजी स्वास्थ्य है। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि और राज आईकेयर अस्पातल की टीम का स्वागत किया और बताया की जीवन की सर्वोत्तम पूजी स्वास्थ्य ही है यदि हम स्वस्थ है तभी हम एक सकरात्मक समाज का निर्माण कर सकते है, इसके साथ ही उन्होंने बताया की इस शिविर में १५० लोगो के आँखों का परीक्षण किया गया और उनके जांच रिपोर्ट के आधार पर दवा और चश्मे भी दिए गए। सहायक प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने शिविर हेतु प्रसन्नता जाहिर किया और सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने डॉ कमलेश सिंह के साथ मिलकर शिविर का आयोजन हेतु रूप रेखा तैयार किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो के नाम-रजनीकांत पांडेय,विष्णु पांडेय ,रवि प्रताप सिंह , संदीप त्रिपाठी, रनधीर सिंह,डॉ अमित यादव , डॉ रेहान खान ,सुनील कुमार यादव ,राजकुमार यादव ,विपिन शुक्ल ,शब्बीर यादव ,रामसजन ,विनोद सिंह, पीवी कुणपन इत्यादि उपस्थित रहे

Back to top button