
डे नाईट न्यूज़ भारतीय जनता पार्टी के पुर्व जिलाध्यक्ष एवं निवर्तमान उपाध्यक्ष राज्य पिछ़डा वर्ग आयोग प्रभुनाथ चौहान उम्र लगभग 61 वर्ष का आज पुर्वाह्न लगभग 8-30 बजे हृदयगति रुकने से निधन हो गया।गाजीपुर लोकसभा से 2009 मे भाजपा प्रत्याशी रहे प्रभुनाथ चौहान बहुत ही स्पष्टवादी नेता थे।इनकी पत्नी इन्द्रावती देवी के आलावा दो पुत्र रविकांत चौहान,शशिकान्त चौहान तथा एक पुत्री आभा चौहान है जिनकी शादी हो चुकी है।
प्रभुनाथ चौहान की तबियत रात्रि मे कुछ खराब हुई लेकिन स्थानीय चिकित्सकों कि सलाह व दवा इलाज से सुधार हो गया।लेकिन अच्छे इलाज के लिए सुबह वाराणसी ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक उनका निधन हो गया।
इस निधन से भाजपा मे शोक कि लहर व्याप्त है।जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि प्रभुनाथ जी भाजपा गाजीपुर के एक स्तम्भ थे।इनके निधन से भाजपा की अपुर्णिय क्षति हुई है। जिसकी पुर्ती असम्भव है।
भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि प्रभुनाथ जी अपने राजनैतिक जीवन.मे सदैव मूल्यों की राजनीति के साथ समाज के कमजोर और असहाय लोगों के लिए लडते रहे।