
गाजीपुरl नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे में मरने वालो में 5 गाजीपुर के है
गाजीपुर निवासी मृतकों में 1-अनिल राजभर(25)पुत्र रामदरस राजभर निवासी चकजैनब,जहूराबाद
2-सोनू जायसवाल(30)पुत्र राजेन्द्र जायसवाल निवासी जकजैनब,जहूराबाद
3-अभिषेक कुशवाहा(22)निवासी धरवा कला
4-सूरज शर्मा(25)निवासी अलावलपुर
जबकि 5 वा मृत संजय जायसवाल के बारे में अभी पता नही चल पा रहा है
मालूम हो कि नेपाल में काठमांडू से पोखरा जा रहे येति एयरलाइन्स एटीआर 27 विमान रविवार की सुबह क्रैश हो गया जिसमें सवार 72 लोगो की मौत हो गयी,68 यात्री थे जबकि 4 चालक दल के सदस्य थे।मृतकों में 5 भारतीय थे जो कि गाजीपुर के निवासी थे