
डे नाईट न्यूज़ जिला पंचायत सदस्य व भाजपा जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति शैलेश राम ने आपने आवास मालिकनाथपुर में गरीबो,असहायों के बीच कम्बल का वितरण किया।ठिठुरन भरी ठंड में ग्रामीण वृद्ध महिलाएं,पुरुष कम्बल पाकर काफी खुश दिखे।
शैलेश ने बताया नर सेवा ही नारायण सेवा है,गरीब,असहायों के बीच कम्बल वितरण किया गया है। साथ ही समाज के संपन्न लोगो से अपील करते है कि असहायों के बीच ज्यादा से ज्यादा कम्बल वितरण करें।
इस मौके पर निरंजन,रामराज,श्री राम,रामसकल आदि लोग मौजूद रहे।