गाजीपुर।नंदगंज स्तिथ लॉर्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड के प्रांगण में शुक्रवार को बरहपुर,सिहोरी,अतरसुआ,हकीमपुर,श्रीगंज,देवसिंहा आदि गावो के करीब चार सौ गरीब,असहाय लोगो के बीच मे कंपनी के महाबन्धक मनोज कुमार पाठक एंव सीनियर एचआर मैनेजर आनंद कुमार राय के हाथों कम्बल वितरण किया गया।कम्बल पाकर लोगो के चेहरे खिल गए।लोगो ने बताया इस ठिठुरन भरी ठंड में कम्बल से हमलोगों को काफी राहत मिलेंगी।लोगो ने कंपनी के इस नेक कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा की।इस मौके पर अमित कश्यप,हरिनाथ चौहान,सतीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
