
डे नाईट न्यूज़ भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से सीधे वार्ता करने एवं छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को जोड़े जाने के उद्देश्य से विकास खंड सेमरियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत चाई कला में की ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जहा ग्रामीणों को जागरूक किया गया वही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में विकास को नई गति देने तथा वहां की समस्या को वहीं पर निपटाने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन शुरू हुआ है जिसमें पंचायत भवन पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने ग्राम जन चौपाल लगा कर स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुचिकित्सा, आंगनवाड़ी एवम ग्रामीण विकास सम्बन्धी समस्याओं की जानकारी दिया जायेगा इसी क्रम में सेमरियावा ब्लाक क्षेत्र के चाईकला ईनायत पुर गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
जहा एडीओ आईएसबी संतराम चौधरी की अध्यक्षता ग्राम चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया अधिकारियों द्वारा बताया गया कि चौपाल उद्देश्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ एवं समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है एडीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत में प्रत्येक शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन कर साफ सफाई, आयुष्मान कार्ड, शिक्षा से सम्बंधित समस्या, समाज कल्याण की योजनाओं का ग्रामीण स्तर पर निस्तारण व सरकार की मंशा के अनुरूप समाधान के लिये आज ग्रामीण जन चौपाल लगाई गई है।