
डे नाईट न्यूज़ विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी में अपना हुनर दिखा चुके गेंदबाज सिद्धार्थ भारद्वाज का निधन हो गया है। ऊना जिले के बसदेहड़ा निवासी 28 वर्षीय सिद्धार्थ भारद्वाज ने गुजरात के वडोदरा में उपचार के दौरान वीरवार रात को अंतिम सांस ली। सिद्धार्थ के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। सिद्धार्थ भारद्वाज रणजी ट्रॉफी के लिए हिमाचल की टीम में शामिल थे।
मैच खेलने के लिए ही सिद्धार्थ भारद्वाज गुजरात के वडोदरा गए थे, लेकिन बीमार होने के चलते वहां मैच नहीं खेल पाए। टीम प्रबंधन ने उन्हें वडोदरा के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर उन्हें वेंटिलेटर रखा गया। करीब दो सप्ताह तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद वीरवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
शव को वडोदरा से घर पहुंचा दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ने आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। वहीं प्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सुमित शर्मा ने भी आकस्मिक निधन पर शोक जताया है।