गोरखपुर: आईजीएल फैक्ट्री में छात्रों को प्रोडक्शन और पैकेजिंग के बारे में दी गयी जानकारी

डे नाईट न्यूज़ सहजनवा के गिडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने सेंट एंड्रयूज कॉलेज के छात्रों को फैक्ट्री परिसर में भ्रमण करने के साथ साथ ही सभी छात्रों को वैचारिक ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान की ओर अग्रसर होने का मूल मन्त्र भी दिया। इसके साथ ही एस के शुक्ल के नेतृत्व में पूर्वांचल के छात्रों को औद्योगिक भ्रमण के साथ तकनिकी जानकारिया भी साझा किया जाता है।

इसके पूर्व में आईजीएल द्वारा कई विश्विद्यालयों के साथ एमओयू भी हस्ताक्षरित किये गए है। सेंट एंड्रयूज कालेज की प्रिंसिपल डॉ रैना सैमुएल के मार्गदर्शन एवं डॉ मोहमद रासिद तनवीर के नेतृत्व में छात्रों का यह भ्रमण कराया गया। प्लांट हेड एपी मिश्रा के निर्देशन पर राजीव त्रिपाठी एवं रामेश्वर सिंह ने छात्रों को सम्पूर्ण उत्पादन प्रक्रिया, पैकेजिंग और उनमें समय – समय पर किए गए बदलावों के बारे में भी विस्तार से बताया।

इसके साथ ही उन्होनें छात्रों को कम्पनी की शुरूआत कैसे होती है किस तरह से बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सके कैसे कम्पनियों में काम होते हैं और कैसे छोटे से व्यापार से कम्पनी बनाई जा सकती है सब बताया। वहीं उनको आगे बढऩे के लिए प्रेरित भी किया। सभी छात्रों ने उनसे बहुत सारे प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने सभी बच्चो को प्लांट का भ्रमण कराया तथा सभी का कुशल क्षेम भी जाना।

कम्पनी के वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया और आशा व्यक्त किया की इससे छात्रों में ऊर्जा का विस्तार होगा और वे जरूर कुछ नया करेंगे।

Back to top button